सोनम की शादी में जाह्नवी-अंशुला ने खींचा सबका ध्यान, लगी बिल्कुल सगी बहनें

बॉलीवुड की मचअवेटिड सोनम की शादी 8 मई को सिख रीति-रिवाजों के साथ पूरी हो गई। सोनम और आनंद आहूजा ने दिन में सात फेरे लिए और शाम को मुंबई के द लीला होटल में रखा गया ग्रांड रिसेप्शन। सोनम के रिसेप्शन में लगभग पूरा बॉलीवुड नजर आया। लेकिन इल बीच जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा वो है जाह्नवी और अंशुला कपूर।

दरअसल, सोनम की रिसेप्शन पार्टी में जाह्नवी और अंशुला कपूर ने लगभग एक जैसी ड्रेस पहनी थी जिससे ऐसा लग रहा था दोनों सगी बहने हैं। इसके साथ ही दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग भी दिखी। अंशुला, खुशी और जाह्नवी के साथ शादी के हर फंक्शन में साथ मस्ती करती दिखीं।