तो क्या बिलिंग्स की ‘चोट’ ने पहुंचाया सीएसके को फाइनल में!

चेन्नई सुपरकिंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि सीएसके को अकेले दम पर आईपीएल फाइनल में पहुंचाने वाले फैफ डु प्लेसी को सैम बिलिंग्स के चोटिल होने के कारण पहला क्वालीफायर खेलने का मौका मिला। तो आप ऐसा मान सकते हैं कि बिलिंग्स की चोट ने सीएसके को फाइनल में पहुंचाया।
जीत के लिए 140 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने सात विकेट 92 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन फैफ ने 42 गेंद में नॉटआउट 67 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। फ्लेमिंग ने कहा, ‘सैम पिछले मैच में चोटिल हो गया था। उसे कूल्हे पर खरोच आई है। अगर वो फिट होता तो उसे ही मौका मिलता।’
उन्होंने कहा, ‘हमने उसकी गैर मौजूदगी में फैफ को उतारा । हमें खुशी है कि वो फैसला सही साबित हुआ और फैफ ने शानदार पारी खेली।’ उन्होंने कहा, ‘टूर्नामेंट के ज्यादातर मैचों में बाहर रहने के बावजूद इस तरह की पारी खेलना उसकी मानसिक दृढ़ता और तकनीकी कौशल दिखाता है। हमने सही समय पर सही खिलाड़ी चुना और उसने ये यादगार प्रदर्शन किया।’