37 लोगो का चयन कर भेजा गया चौइथराम नैत्रालय

राष्ट्रीय दृष्टि विहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सीएचसी पाटी एवं सिलावद क्षेत्र के 37 मोतियाबिन्द से पीड़ित रोगियो का चयन कर उन्हें इन्दौर चौइथराम नैत्रालय भेजा गया है। जहॉ अब इनका उपचार निःशुल्क होगा।

नैत्र सहायक श्री प्रदीप चौकड़े से प्राप्त जानकारी अनुसार भेजे गये इन लोगो में 27 लोग पाटी के एवं 10 लोग सिलावद क्षेत्र के है। उन्होने बताया कि चयनित इन लोगो को निःशुल्क बस के माध्यम से इन्दौर भेजा गया है। जहॉ इनका आपरेशन शासकीय योजनाओं के तहत निःशुल्क होगा।