नौकरी के पहले ही दिन ऐसे पहुंचा ऑफिस, बॉस हुए खुश, दिया ये गिफ्ट…

नई दिल्ली। आज के समय में ज्यादातर लोग ऑफिस में लेट पहुंचते है। बहुत कम ही लोग होते है जो समय पर ही ऑफिस पहुंचते है। लेकिन एक छात्र ने नौकरी के पहले ही दिन अनोखी मिसाल पेश की। अलाबामा के रहने वाले 20 साल के वॉल्टर कार्र ने कुछ ऐसा किया जिससे बाद सब हैरान हो गए। दरअसल, वॉल्टर कार्र नौकरी के पहले दिन लेट न हो जाएं इसलिए वह रात को ही घर से ऑफिस के लिए निकल गए।

जो कि उनके घर से लगभग 14 मील यानी 32 किलोमीटर की दूरी पर था। हालांकि रास्ते में ही उनकी कार खराब हो गई ये वॉल्टर कॉर्र की पहली जॉब थी इसलिए वो लेट नहीं पहुंचना चाहते थे। समय पर ऑफिस पहुंचे इसलएि वह पैदल ही चल पड़े लेकिन वॉल्टर को नहीं मालूम था कि यह यात्रा उनके लिए एक यादगार यात्रा बन जाएगीं।

जब नौकरी के पहले दिन ही कंपनी के सीईओ को उनके इस डेडिकेशन के बारे में मालूम चला, उन्होंने कार्र को नौकरी के पहले दिन कार गिफ्ट कर दी।