आप MLA संजीव झा ने कहा, केजरीवाल मेरे मसीहा हैं, कपिल बताएं- अरविंद को पैसे लेते कब देखा

आप के बागी नेता कपिल मिश्रा के अनशन के जवाब में पार्टी के ही बुराड़ी से विधायक संजीव झा उनके खिलाफ अनशन पर शनिवार को बैठने जा रहे हैं. इस कड़ी में वह पहले राजघाट गए. उन्‍होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल मेरे मसीहा हैं. इसके साथ ही कपिल मिश्रा के बारे में कहा कि मैं उनसे जवाब मांग रहा हूं कि उन्‍होंने कब अरविंद केजरीवाल को पैसे लेते हुए देखा. अगर कपिल आरोपों का जवाब दे देते हैं तो मैं खुद अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आवाज उठाऊंगा और कपिल के साथ बैठूंगा. उन्‍होंने कहा कि मैं अब कपिल के घर पर जा रहा हूं और वहीं बैठूंगा.

इसके साथ ही शनिवार को कपिल मिश्रा के अनशन का चौथा दिन है. उन्‍होंने फिर से एक खत अरविंद केजरीवाल के लिए लिखा है. उसको शनिवार सुबह पढ़कर सुनाया. उसमें केजरीवाल और संजीव झा पर निशाना साधते हुए कपिल मिश्रा ने लिखा है, ”पिछले चार दिनों में इन विदेशी यात्राओं के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए आपने कितना कुछ करवाया. क्या है ऐसा जिसके सामने आने से आपको डर लगता है. इन पांचों नेताओं के विदेशी दौरों की जानकारी देने से क्यों बच रहे हैं आप? कल आपने विधायकों को मेरे खिलाफ ढाल बनाने की रणनीति बनाई. केवल एक विधायक तैयार हुए? एक सच को छिपाने के लिए कितने तमाशे अरविंद जी. संजीव मेरे भाई हैं. मुग्ध हैं आप पर. एक दिन उनकी आंखों से भी पर्दा हटेगा. शायद कल ही ये पर्दा हट जाए.

कल जो तथ्य मैं देश के सामने रखूंगा वो सारे देश को ये बता देंगे कि आप इन विदेशी दौरों की जानकारी देने से क्यों बच रहे हो. कल के लिए भी कोई नया तमाशा ढूंढ लीजियेगा, ध्यान भटकाने के लिए. पुनः याद दिलाना चाहता हूँ, जब तक इन विदेशी दौरों के विवरण सार्वजनिक नहीं होते, मैं अनशन नहीं तोडूंगा.