अग्नि-1 मिसाइल का सफल परीक्षण, साथ ले जाएगा परमाणु हथियार

बालासोर,ओडिशा। भारत ने सफलतापूर्वक देश में बनाई गई छोटी रेंज वाली अग्नि 1 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण कर लिया है। भारतीय सेना ने मंगलवार सुबह 8:30 बजे ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप पर इसका परीक्षण किया। अग्नि 1 मिसाइल की मारक क्षमता 700 किलोमीटर तक की है। इसे मोबाइल लॉन्चर पैड 4 से संचालित किया गया। यह लॉन्च पैड ओडिशा के तट से सटे बालासोर में अब्दुल कलाम द्वीप के इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) में स्थित है।
इस मिसाइल का भार 12 टन है और यह 1,000 किलो के परमाणु हथियार को अपने साथ ले जा सकती है। अग्नि 1 मिसाइल को उन्नत सिस्टम प्रयोगशाला ने रक्षा अनुसंधान विकास प्रयोगशाला और रिसर्च सेंटर इमरात के साथ मिलकर विकसित किया है। मिसाइल को हैदराबाद स्थित भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने पूरा किया है।