एयरटेल बंद करने वाला है ये सेवाएं, कहीं आपको तो नहीं होगा नुकसान

नई दिल्ली। जियो के बाजार में कदम रखने के बाद से टेलिकॉम सेक्टर में आया भूचाल अभी खत्म होने को नाम नहीं ले रहा हैं। एक तरफ कुछ टेलिकॉम कंपनियां मार्केट में पकड़ बनाने के लिए एक दूसरे के साथ विलय कर रहे तो दूसरी तरफ कुछ टेलिकॉम अपनी पूरानी योजनाओं को बंद कर रही हैं। अब एयरटेल भी अपनी 3जी सेवाएं बंद करने वाला हैं। खबरों की मानें तो एयरटेल आने वाले तीन चार सालों में अपनी 3जी सेवाओं को पूरी तरह से बदं कर सकता हैं।

4जी नेटवर्क बढ़ाने की कोशिश

अपनी 3जी सेवाओं को बंद करने के बाद इससे जुड़े अपने स्पेक्ट्रम का प्रयोग 4जी सेवाओं के लिए करेगा। भारती एयरटेल के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, कंपनी अपनी 3जी सेंवाओं पर अब लगभग कुछ भी नहीं खर्च कर रही हंै। कंपनी का विचार है कि आने वाले 3 से 4 साल में अपनी 3जी सेवाओं को पूरी तरह से बंद ही कर दे। फिलहाल 2जी नेटवर्क में अभी तेजी है क्योंकि भारत में बिकने वाले लगभग 50 फीसदी फोन अभी भी फीचर फोन ही हैं। एयरटेल अपनी नेटवर्क क्षमता बढ़ाने के लिए 4जी टेक्नोलॉजी में अधिक निवेश कर रही हैं। आने वाले दिनों में कंपनी 3जी सेवाओं में आने वाली 2100 मेगाहर्ट्ज बैंड का प्रयोग 4जी के लिए करेगी।

सितंबर तिमाही में कंपनी को हुआ है मुनाफा

आपको बता दें कि सितंबर तिमाही में एयरटेल को 343 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआा, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी ने 1,461 करोड़ रुपए की कमाई किया था। वहीं कंपनी के ऑपरेटिंग फ्री कैश फ्लो में 87 फीसदी का गिरावट देखने को मिला हैं। इसी साल सितंबर में खत्म हुए तिमाही में ऑपरेटिंग कैश फ्लो में 520 करोड़ रुपए दर्ज किया गया था।

आरकॉम भी बंद करने वाला है 2जी, 3जी और डीटीएच सेवाएं

अभी पिछले हफ्ते पहले ही अनिल अंबानी की कंपनी आरकॉम ने भी 2जी, 3जी और डीटीएच सेवओं का बंद करने की घोषणा की थी। इस कंपनी के कार्यकारी निदेशक गुरदीप सिंह ने कर्मचारियों को भेजे गए संदेश में कहा था कि, कंपनी अब अपना पूरा ध्यान आईएलडी वॉयस, कंज्यमर वॉइस, 4जी पोस्टपेड डॉन्गल और मोबाइल टावर कारोबार में परिचालन तब तक ही जारी रखेगी जब तक की इससे मुनाफा होता रहे।