अजय सिंह के निशाने पर मोदी-शिवराज, कहा- जब से केंद्र में बीजेपी आई, नहीं दिया किसानों को बोनस

भोपाल। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने समर्थन मूल्य पर खरीदी गई रबी और खरीफ की फसलों पर किसानों को पूरे पांच साल की बोनस राशि देने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि किसान इस समय संकट में हैं, उन्हें उनकी फसल का वाजिब दाम नहीं मिल रहा है। इसलिए प्रदेश सरकार इन दो सालों के साथ ही पिछले तीन साल की बोनस राशि का भी भुगतान करे।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यूपीए सरकार के समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों को बोनस राशि देते थे, क्योंकि यह राशि उन्हें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार से मिलती थी। जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से किसानों को मिलने वाली बोनस राशि देना उन्होंने बंद कर दी। इस कारण प्रदेश के किसानों को भी यह बोनस राशि नहीं मिल सकी। सबसे अफसोसनाक बात ये है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जो किसानों के हितैषी होने का दावा करते हैं, उन्होंने इसका विरोध तक नहीं किया।
पढ़ें-‘राजा’ के घर ‘महाराजा’, ये रिश्ता क्या कहलाता है…
अजय सिंह ने कहा कि चुनावी साल में वोटों की चिंता एक बार फिर मुख्यमंत्री को किसानों की याद दिला रही है, तो उन्होंने किसानों को फिर से दो साल की बोनस राशि देने की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने वाले मुख्यमंत्री अगर वाकई में किसान हितैषी हैं तो उन्हें पूरे पांच साल की समर्थन मूल्य पर खरीदी गई रबी और खरीफ फसलों की बोनस राशि का भुगतान किसानों को करना चाहिए।