बड़ी कीमत मिलने के बाद भी आलिया भट्ट ने रिजेक्ट कर दिया बाहुबली के डायरेक्टर राजामौली का यह ऑफर

alia bhatt reject Bahubali director rajamouli Offer: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म कलंक और ब्रह्मशात्र को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। आलिया ने अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म गली बॉय में अपनी अपनी एक्टिंग से दर्शकों को खूब प्रभावित किया है। अब कहा जा रहा है कि आलिया का एक और टैलेंट सभी के सामने आने वाला है। आलिया ने खुद इसका खुलासा करते हुए कहा था कि वह जल्द ही अपना प्रोडक्शन हाउस ‘इंटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस’ शुरू कर रही हैं। अब ऐसे में आलिया के पास अब न तो फिल्मों की कमी नहीं है और न ही काम की।
आलिया के अगर किसी चीज की कमी है तो वह समय की। जी हां आपको बता दें कि आलिया लगातार फिल्मों की शूटिंग और उनके प्रमोशन को लेकर काफी बिजी हैं। आलिया एक के बाद एक लगातार फिल्में कर रही हैं। आलिया अपने काफी व्यस्त शेड्यूल की वजह से आलिया किसी और प्रोड्यूसर को अपना टाइम नहीं दे रही हैं। इसी बीच आलिया को लेकर खबर है कि उन्होंने साउथ के डायरेक्टर एसएस राजामौली संग काम करने से मना कर दिया है। जिसके लिए राजामौली भारी कीमत देने के लिए तैयार थे ।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो डायरेक्टर एसएस राजामौली अपनी फिल्म ‘RRR’ में आलिया को कास्ट करना चाहते थे। वह आलिया के मांग अनुसार उन्हें भारी रकम देने के लिए भी तैयार हो गए थे, लेकिन आलिया ने कई प्रोजेक्ट्स में बिजी होने के चलते आलिया ने इस ऑफर ठुकरा दिया।
सूत्रों की मानें तो फिल्म में तीन फीमेल लीड होंगी। इसके लिए वह फिलहाल अभी दो एक्ट्रेस की तलाश में है। तीसरी हिरोइन की तलाश वह जुलाई के बाद करेंगे। ‘RRR’ का बजट लगभग 300 करोड़ बताया जा रहा है। राजामौली की यह फिल्म उनकी पिछली फिल्म बाहुबली और बाहुबली 2 की तरह मेगा बजट फिल्म है। इसमें जूनियर एनटीआर और रामचरण तेजा मुख्य किरदार में हैं। राजामौली काफी दिनों से इस फिल्म के लिए हिरोइन की तलाश कर रहे हैं। कुछ समय पहले चर्चा थी कि राजामौली इस फिल्म की फीमेल लीड के लिए तमिल, तेलुगु और बॉलीवुड एक्ट्रेस से बात कर रहे हैं। उस दौरान उन्होंने आलिया भट्ट और परिणीति चोपड़ा को भी अप्रोच किया था, लेकिन दोनों ने इस फिल्म के लिए भारी भरकम फीस मांगी थी, जिसके चलते बात नहीं बन पाई थी। अब लेटेस्ट खबर के अनुसार राजामौली आलिया की मांग स्वीकार कर ली थी।