इलाहाबाद: यूपी में बड़े पैमाने पर जजों के तबादले

इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने बड़े पैमाने पर न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए हैं. हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक गाजीपुर के जिला व सेशन जज गिरजेश कुमार पांडे को गाजियाबाद का जिला सेशन जज बनाया गया है. वहीं गाजियाबाद के डिस्ट्रिक्ट व सेशन जज नरेंद्र कुमार जौहरी को लखनऊ में तैनाती दी गई है.
इसी कड़ी में गिरजेश कुमार पांडेय जिला जज गाजियाबाद, नरेंद्र कुमार जौहरी चैयरमैन कॉमर्शियल टैक्स ट्रिब्युनल लखनऊ, चंद्र मौली शुक्ला-हरदोई,जयशील पाठक जिला जज बस्ती, अनिल कुमार पुंडीर इटावा,राजीव गोयल जिला जज औरैया,हसनैन कुरैशी-महराजगंज,भोपाल सिंह-जिला जज ललितपुर, सुभाष चंद्र शर्मा-जिला जज एटा,ओमप्रकाश अग्रवाल-बुलंदशहर, अली जामिन-जिला जज मुजफ्फरनगर,डॉ.गोकुलेश-लखीमपुर खीरी, राजबीर सिंह-बरेली, प्रदीप कुमार जिजा जज कन्नौज बने.
वहीं मुकेश प्रकाश-जिला जज गोरखपुर,नंदलाल जिला जज मैनपुरी, उमेश कुमार शर्मा-अमरोहा, मो. असलम-जिला जज बहराइच, प्रेमकला सिंह-जिला जज बांदा, भूपेंद्र सहाय-जिला जज शाहजहांपुर, दिलीप सिंह यादव-चंदौली,दिनेश कुमार तृतीय-जिला जज वाराणसी, आलोक सक्सेना-जिला जज मेरठ,चंद्रहास राम-जिला जज फैजाबाद, विनोद कुमार श्रीवास्तव चतुर्थ-एडीजे रायबरेली,अजय त्यागी-एडीजे जौनपुर, सुदीप कुमार बनर्जी-एडीजे बलिया, सैय्यद वैज मिंया-एडीजे कुशीनगर बनाए गए है.
अखिलेश तिवारी-एडीजे गाजीपुर, दिनेश कुमार सिंह द्वितीय एडीजे पीलीभीत, अजय कुमार प्रथम-एडीजे सोनभद्र,चंद्रशेखर प्रसाद-एडीजे उरई जालौन, तेज बहादुर सिंह-एडीजे बागपत, सुरेंद्रपाल सिंह एडीजे कौशाम्बी, अरूण कुमार मिश्रा-एडीजे बलरामपुर, नीरज निगम-एडीजे फतेहपुर, रामायण शर्मा-एडीजे सीतापुर, आफताब आलम खान-एडीजे बाराबंकी,बच्चू सिंह-एडीजे हाथरस, प्रमोद कुमार शर्मा-एडीजे वाराणसी बने है.
हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के मुताबिक 1 नवम्बर तक सभी जजों को नए कार्य स्थल पर ज्वाइन करने का आदेश दिए गए हैं.