खट्टर सरकार का तुगलकी फरमान, अध्यापकों से बंटवाना चाहती है प्रसाद

आए दिन सरकार के नए-नए निर्देशों से गुरू जी यानी सरकारी टीचर बेचैन नज़र आ रहें हैं, जिन कंधों पर देश का भविष्य तैयार करने की जिम्मेवारी हैं उनसे खट्टर सरकार मंदिर में प्रसाद बांटने का काम करवाना चाहती हैं.

दरअसल जिला प्रशासन ने एक नए आदेश जारी किए हैं जिसके अनुसार हर साल लगने वाले प्रसिद्ध एवं प्राचीन मेले कपाल मोचन के मंदिरों में इस साल सरकारी टीचर पुजारी की भूमिका निभाएंगे, और श्रद्धालुओं को प्रसाद भी बांटने का काम करेंगे.

इस काम के लिए बकायदा पुजारी ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अध्यापक गए ही नहीं और नाराज होकर प्रशासन ने लेटर जारी कर आदेश दिए हैं कि जो टीचर पुजारी की ट्रेनिंग लेने नहीं आए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए. अध्यापक इसे एक तुगलकी फरमान बता रहें हैं और इसके खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ने की भी धमकी दे रहें हैं.

अध्यापक नेताओं का कहना हैं कि हरियाणा में लगातार शिक्षा के स्तर गिर रहा हैं, बच्चों का सलेबस पिछड़ रहा हैं, हर साल का रिजल्ट भी डाउन जा रहा हैं क्योंकि सरकार का ध्यान अध्यपकों से बच्चों को पढ़ाने से ज्यादा खेतों में जलती पराली की निगरानी करवाने, या फिर मंदिरों में पूजा पाठ आदि करवानें जैसे गैर शैक्षिक कार्यों पर ज्यादा रहता हैं.