आंबेडकर जयंती पर पीएम ने दी शुभकामनाएं, देश के कई शहरों में अलर्ट

नई दिल्ली। संविधान निर्माता बाबा साहब आंबेडकर की 127वीं जयंती पर विभिन्न राजनितिक दल देश भर में कार्यक्रमों को आयोजन कर रहे हैं।

इस आयोजन के माध्यम से राजनेता वोट बैंक बनाने की भी कोशिश में लगे हैं। इस मौके पर किसी तरह की हिंसा न हो और समाज में तनाव जैसी स्थिति पैदा न हो इसको देखते हुए प्रशासन ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब के कई शहरों में अलर्ट जारी किया है।

सरारती तत्वों के द्वारा समाज में किसी भी तरह की अफवाह और गलत संदेश के फैलाने की आशंका को देखते हुए कई शहरों में नेट सेवा बंद कर दी गई है।पंजाब के अमृतसर, जालंधर और फरीदकोट में सुरक्षा बढ़ाई गई है। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में अंबेडकर जयंती से पहले रक्षाबलों ने फ्लैग मार्च निकाला है। साथ ही स्थनीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

इसी बीच गुजरात में दलित नेता जिग्नश मेवाणी ने भाजपा नेताओं को खुली चुनौती दी है। जिग्नश ने कहा कि आंबेडकर जयंती पर गुजरात में बीजेपी नेताओं को बाबा साहब की प्रतिमा को हाथ भी नहीं लगाने दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों को आंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दी। पीएम ने कहा कि बाबा साहेब ने समाज के गरीब और कमजोर तबके को आगे बढ़ने की उम्मीद दी। हमारा संविधान बनाने वाले बाबा साहेब के प्रति हम हमेशा आभारी रहेंगे।

गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि आंबेडकर जयंती पर जातीय हिंसा और उपद्रव से निपटने के लिए राज्य सरकारों को तैयार रहना चाहिए। आंबेडकर की जयंती पर जातीय हिंसा की आशंका से गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को सतर्क किया है। राज्य सरकारों को एडवाइजरी जारी करते हुए गृह मंत्रालय ने अंबेडकर की मूर्तियों की भी सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है।

आपको बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने SC/ST एक्ट में कुछ संसोधन किया था जिसको लेकर दलित समाज में आक्रोश है। इसी के विरोध में दलितों ने दो अप्रैल को भारत बंद किया था। इस बंद के दौरान देश भर में हुई हिंसा में करीब 12 लोगों की मौत हुई और सार्वजनिक संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा था।