उत्तर कोरिया को तेल सप्लाई पर भड़के ट्रंप, कहा- चीन को रंगे हाथ पकड़ा

उत्तर कोरिया पर लगाए गए बेहद सख्त प्रतिबंधों के बावजूद उसकी मदद करने वाले चीन पर अमेरिका ने निशाना साधा है. इस बार चीन की तरफ से उत्तर कोरिया को तेल सप्लाई के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर चीन को लेकर अपनी भड़ास निकाली.

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर चीन को आगे से उत्तर कोरिया की मदद न करने की चेतावनी देते हुए ट्वीट किया, “रंगे हाथ पकड़ा- बहुत निराशाजनक है कि चीन उत्तर कोरिया को तेल ले जाने की इजाजत दे रहा है. अगर यही हाल रहा, तो उत्तर कोरिया की समस्या का हल नहीं निकाला जा सकेगा और इसके लिए चीन ही जिम्मेदार होगा.”

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया पर कई तरह के कड़े प्रतिबंध लगाए हैं. जिसके कारण उत्तर कोरिया को तेल और अन्य जरूरी चीजों की सप्लाई नहीं की जा रही है. लेकिन, चीन लगातार उत्तर कोरिया की मदद कर रहा है.

अमेरिकी नीति के खिलाफ जाकर चीन उत्तर कोरिया का समर्थन भी करता है. अंतराष्ट्रीय मसलों पर चीन उत्तर कोरिया के साथ मजबूती से खड़ा रहता है. इसके लिए अमेरिका कई बार अपनी आपत्ति दर्ज करा चुका है.

बता दें कि दक्षिण कोरिया के एक अखबार ने चीन द्वारा उत्तर कोरिया को अवैध रूप से तेल की सप्लाई करने की एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी. जिसके बाद गुरुवार को चीन ने इस रिपोर्ट पर अपना स्पष्टीकरण दिया था. चीन ने कहा था कि संयुक्त राष्ट्र की ओर से उत्तर कोरिया को तेल बेचने को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं है.