ब्लास्ट से पहले आरोपी ने FB पर लिखा था, ‘ट्रंप आप देश की रक्षा करने में असफल’

आईएसआईएस से प्रभावित मूल रूप से बांग्लादेश निवासी अकायद उल्ला को न्यूयॉर्क पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके ऊपर आरोप है कि उसने एक मेट्रो स्टेशन में घर में बनाए गए उपकरण से ब्लास्ट किया है. इसमें आरोपी सहित चार लोग जख्मी हो गए थे.
अकायद के बारे में नया खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि सोमवार को उसने अपने फेसबुक पर ‘ट्रंप आप अपने देश की रक्षा करने में असफल हो गए’ लिखा था.
न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने ट्वीट किया कि अकायद पर आपराधिक रूप से एक हथियार रखने, आतंकवाद का समर्थन करने और ‘आतंकवादी धमकी’ देने के आरोप है. बताया जा रहा है कि धमाके में बुरी तरह जख्मी अकायद अस्पताल में गंभीर स्थिति में है.
रिपोर्ट के मुताबिक, अकायद ने उपकरण बनाने के लिए पाइप, कीलों, नौ वोल्ट की एक बैटरी और क्रिसमस लाइटों का इस्तेमाल किया था. फिर उसने उपकरण को अपने शरीर पर लगा लिया था. एजेंसियां अभी उसके घर की तलाशी ले रही हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अकेले ही धमाके को अंजाम दिया.
जांच से जुड़े एक अधिकारी ने सीएनएन को बताया कि उसने आईएसआईएस के प्रति वफादारी जताई है और कहा कि उसने गाजा में इज़रायली कार्रवाई के जवाब में यह कदम उठाया. हालांकि, अब तक किसी संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन इसे आतंकवाद से जुड़ी घटना के तौर पर ही लिया जा रहा है.