कार्यकर्ताओं को शाह का मंत्र- रैली से निकलते ही करें फूफा-फूफी को फोन

मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. आज सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचार धुआंधार रैलियां कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को धार के कुक्षी में रैली को संबोधित किया.
उन्होंने यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. शाह ने कहा कि दस साल तक UPA II की सरकार थी लेकिन पाकिस्तान से कोई भी घुस जाता था और कोई कुछ नहीं करता था. मोदी जी की सरकार आई और देश की सीमाओं को सुरक्षित करने का काम किया.
उन्होंने कहा कि शिवराज जी की सरकार ने मध्य प्रदेश में 24 घंटे बिजली देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि इन्होने पूरी कांग्रेस पार्टी को गांधी परिवार की प्राइवेट लिमिटेड फर्म बना दिया है.
अमित शाह ने यहां आए कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी दिया. उन्होंने कहा कि जो भी लोग यहां आए हैं वह यहां से निकलते ही अपने माता-पिता, भाई-बहन, चाचा-चाची, फूफा-फूफी को फोन कर बीजेपी को वोट डालने के लिए कहा है.