मुख्‍यमंत्री स्‍वेच्‍छानुदान मद से 02 लाख 80 हजार रूपये की राशि स्‍वीकृत

वित्‍तीय वर्ष 2019-20 हेतु मुख्‍यमंत्री स्‍वेच्‍छानुदान मद से सामान्‍य प्रशासन विभाग भोपाल के आदेशानुसार कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा द्वारा जरूरतमंद लोगों के उपचार हेतु राशि जारी की गई है। जारी आदेशानुसार ग्राम कुन्‍दौरा निवासी गुडडीबाई को 50 हजार रूपये,ग्राम गोरा टपरा निवासी सुखलाल कुशवाह को 20 हजार रूपये,ग्राम तिगरा निवासी धर्मेन्‍द्र सिंह को 25 हजार रूपये,ग्राम कुम्‍हरयाना निवासी हमीदा बेगम को 50 हजार रूपये,ग्राम बारमहू जलालपुर निवासी राजेश सिंह को 40 हजार रूपये,ग्राम बरखेडा हेमराज निवासी श्रीमति मुस्‍कान खांन को 20 हजार रूपये,ग्राम कानीखेडी निवासी महंत केशवदास वैश्‍णय को 40 हजार रूपये तथा ग्राम सेमरी जुम्‍मन निवासी विक्‍की कुशवाह को 35 हजार रूपये की राशि उपचार हेतु स्‍वीकृत की गई है।