AAP का झूठ: पैसे-खाने का लालच देकर केजरीवाल की रैली में लाया गया, लेकिन…

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगा है। ‘आप’ पर पैसे और खाने का प्रलोभन देकर मजदूरों को रैली में शामिल करने का आरोप है। मजदूरों ने आरोप लगाया कि हिसार में हुई आम आदमी पार्टी की रैली में मौजूद रहने के लिए उन्हें 350 रुपए और खाना दिए जाने का वादा किया गया था।
मजदूरों ने कहा, ‘हरियाणा के हिसार में आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की आम सभा में उपस्थित होने के लिए हर किसी को 350 रुपये और भोजन देने का वादा किया गया था। वो रैली में शामिल हुए बावजूद उन्हें न तो पैसा मिला और न ही भोजन मिला।
केजरीवाल ने रविवार को हिसार में आयोजित रैली को संबोधित किया था। यहां उन्होंने हरियाणा की सभी विधानसभा सीटों पर आप के उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि इस बार आप सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। केजरीवाल ने यहां कांग्रेस और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘भाजपा से पहले 10 साल तक हुड्डा साहब की सरकार थी। पहले 10 साल हुड्डा साहब ने हरियाणा को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और जो रही सही कसर थी वो खट्टर साहब ने 3 साल में पूरी कर दी।’
पीएम मोदी को घेरते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘मैं मोदीजी से पूछना चाहता हूं कि विजय माल्या और नीरव मोदी को कितने दिनों में पकड़ कर लाओगे? हमारा पैसा कब वापस लाओगे?’ उन्होंने कहा कि अगर किसानों को अपने फसल के पूरे दाम मिल जाए तो इस देश में किसी किसानों पर कोई कर्जा नहीं चढ़ेगा और कोई आत्महत्या नहीं करेगा।