india vs pakistan asia cup 2018: मैच से पहले सानिया की ट्रोलर्स से अपील- प्रेग्नेंट महिला को बख्शो, मिले ऐसे कमेंट्स

एशिया कप में आज ग्रुप ए में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होना है। दुनिया भर की नजर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच पर टिकी हुई है। इस बीच भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने मैच से पहले ट्रोलर्स से खास अपील की है। पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की पत्नी सानिया ने लोगों से कहा है कि वो उन्हें प्रेग्नेंसी की अवस्था में अकेला छोड़ दें।
सानिया ने ट्विटर पर लिखा, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच मैच शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम का समय रह गया है। ऐसे में कुछ दिन के लिए सोशल मीडिया से साइन आउट होना ही सही रहेगा क्योंकि यहां मौजूद कुछ ट्रोलर्स सामान्य इंसान को बीमार कर सकते हैं, चलो एक प्रेग्नेंट महिला को तो अकेले रहने दो। याद रखो ये सिर्फ एक क्रिकेट मैच है।’
आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान मैच जब भी होता है, ट्रोलर्स सानिया मिर्जा पर निशाना साधना शुरू कर देते हैं। सानिया के इस मेसेज पर भी कुछ लोगों ने बकवास कमेंट्स किए हैं वहीं ज्यादातर लोगों ने सानिया को सपोर्ट किया है। वैसे सानिया की इस बात से हम भी वाकिफ रखते हैं कि खेल को खेल की तरह ही देखा जाना चाहिए।