यौन शोषण मामले में गिरफ्तार एएसपी राजेंद्र वर्मा को मिली जमानत

भोपाल। महिला आरक्षक के साथ यौन शोषण के मामले में फंसे पीएचक्यू में तैनात एएसपी को शाम को जमानत मिल गई। जिला अदालत ने 15 हजार के मुचलके पर एएसपी को जमानत दी। इधर पीड़ि‍त महिला आरक्षक बुधवार रात से ही सीएम हाउस के बाहर बैठकर उनसे मिलने की मांग कर रही थी।

जहांगीराबाद पुलिस ने एएसपी को गिरफ्तार किया था। दोपहर में उन्होंने जमानत के लिए याचिका दायर की जिस पर शाम को कोर्ट ने उन्हें बेल दे दी।

आपको बता दें कि महिला आरक्षक ने पीएचक्यू में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वर्मा पर एक साल से अधिक समय से छेड़छाड़ करने, फोन पर अश्लील बातें करने के आरोप लगाए थे। पीड़िता की शिकायत की जांच पीएचक्यू की महिला अपराध शाखा ने की। इसके बाद जहांगीराबाद थाने में आरोपी वर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया।