कर्नाटक विधानसभा का सत्र छोड़, कांग्रेस MLA पहुंचे ठुमके लगाने

बेंगलुरु: सोशल मीडिया पर इस समय कर्नाटक के कांग्रेस विधायक अंबरीश का एक डांस वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. इस वीडियो की वजह से अंबरीश को सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि विधानसभा सत्र छोड़ने के बाद वे एक म्यूजिक लॉन्च के कार्यक्रम में शामिल हुए और जमकर ठुमके भी लगाए. जिनका एक वीडियो सामाने आया है.
उन पर आरोप है कि वे विधानसभा का सत्र छोड़कर एक म्यूजिक लॉन्च में शामिल हुए है. कांग्रेस के विधायक अंबरीश की चारो तरफ आलोचना हो रही है. अंबरीश का ये कोई पहली बार मामला नहीं है. इससे पहले 2015 में अंबरीश ने विधानसभा सत्र के दौरान एक अन्य कांग्रेस के एमएलएस एसएस मल्लिकार्जुन के साथ व्हाट्सएप पर एक नृत्य वीडियो देखने के लिए भी सुर्खियां बटोरी थी. 2014 में भी एक वीडियो में हुमा-हुमा गाने पर नृत्य अंबरीश को देखा गया था. अंबरीश का एक लड़की को चूमते हुए फोटो भी वायरल हो गया था.
अंबरीश वर्तमान में मंड्या निर्वाचन क्षेत्र से एक विधायक हैं. हाल ही में अंबरीश एक अन्य कांग्रेस नेता राम्या के साथ चल रहे संघर्ष के लिए खबर में थे. वही दूसरी तरफ अंबरीश के बचाव में कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डी गुंडू राव आगे आते हुए कहा कि अंबरीश बहुत भावुक आदमी है.
अंबरीश जब केंद्र में मंत्री थे, तभी भी वे कई बार मंडया-कावेरी मुद्दे व अन्य मु्द्दों के कारण कार्यालय नहीं जा पाते थे. डी गुंडू राव ने आगे कहा कि इस मामले को इतनी गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. अंबरीश के इस घटना के बाद कुछ लोगों ने उनके एक्टर से राजनेता बनने पर ही सवाल खड़े कर दिए.