अमेरिका में हाड़ कंपाने वाली सर्दी का कहर, 21 की मौत

अमेरिका के मध्यपश्चिमी क्षेत्र में पोलर वर्टेक्स के कारण हाड़ कंपाने वाली स्थिति है। इससे अब तक करीब 21 लोगों की मौत हो चुकी है। ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक पोलर वर्टेक्स जो पृथ्वी के उत्तरी और दक्षिणी ध्रुवों के आसपास कम दबाव और ठंडी हवा का एक बड़ा क्षेत्र है, इस सप्ताह यहां पहुंचा और इसने समूचे क्षेत्र के जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। मध्य पश्चिम क्षेत्र में इलिनोइस, इंडियाना, आयोवा, कंसास, मिशिगन, मिनेसोटा, मिसौरी, नेब्रास्का, नॉर्थ डकोटा, ओहियो, दक्षिण डकोटा और विस्कॉन्सिन शामिल हैं।

मृतकों में यूनिवर्सिटी ऑफ आयोवा का छात्र भी शामिल है। वहीं, विस्कॉन्सिन के मिलवौकी शहर स्थित एक अपार्टमेंट में लगी तापमान नियंत्रित करने वाली मशीन में खराबी आने के बाद एक महिला मृत पाई गई। वहीं, न्यूयॉर्क के बफेलो में भी एक शख्स की बर्फ हटाने के दौरान मौत हो गई। गुरुवार शाम अमेरिका में 2,300 उड़ानें रद्द कर दी गईं। समूचे क्षेत्र में भीषण ठंड से जुड़ी समस्याओं फ्रस्टबाइट और हाइपोथर्मिया की शिकायत के साथ लोग अस्पतालों में पहुंच रहे हैं।