INDvsAUS: सहवाग के ‘बेबी सिटिंग’ पर मैथ्यू हेडन ने दिया ये जवाब

पूर्व ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के नए कमर्शियल (विज्ञापन) का जवाब दिया है। दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 फरवरी स सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज के दौरान दोनों देशों के बीच 2 टी-20 और 5 वनडे मैच खेले जाने हैं। विश्व कप (ICC World Cup 2019) से पहले दोनों देश आखिरी बार भिड़ेंगे।

इस सीरीज से पहले ही पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने इसमें तड़का लगाना शुरू कर दिया है। सहवाग इन दिनों एक कमर्शियल में ‘बेबी सिटर’ की भूमिका अदा करते हुए दिख रहे हैं।

दरअसल, भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऋषभ पंत और टिम पेन के बीच ‘बेबी सिटिंग’ को लेकर स्लेजिंग हुई थी, जिसने बाद में मजाक का रूप ले लिय था। ऐसे में स्टार स्पोर्टस पर सहवाग का एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें वह ‘बेबी सिटिंग’ करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में बच्चों ने ऑस्ट्रेलिया की जर्सी पहनी हुई है।

सहवाग के कमर्शियल पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने जवाब दिया है। हेडन ने ट्वीट करते हुए लिखा है- सावधान, ऑस्ट्रेलिया को कभी मजाक में मत लेना वीरू ब्वाय। याद रखो वर्ल्ड कप में ‘बेबी सिटिंग’ किसने की थी।

बता दें कि हाल ही में भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ‘कंगारू टीम’ को टेस्ट और वनडे सीरीज में हराकर इतिहास रचा है। अब 24 फरवरी से 13 मार्च तक ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के दौरे पर आ रही है।

ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का नया शेड्यूल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज
24 फरवरी 2019- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टी-20 मैच (विशाखापत्नम)
27 फरवरी 2019- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टी-20 मैच (बेंगलुरू)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज
02 मार्च 2019- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला वनडे मैच (हैदराबाद)
05 मार्च 2019- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वनडे मैच (नागपुर)
08 मार्च 2019- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे मैच (रांची)
10 मार्च 2019- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चौथा वनडे मैच (मोहाली)
13 मार्च 2019- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पांचवां वनडे मैच (दिल्ली)