इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने उड़ाया दुनिया का सबसे बड़ा प्लेन

किसी भी खिलाड़ी के लिए संन्यास के बाद क्या किया जाए, यह अहम प्रश्न होता है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी स्टार उस्मान ख्वाजा इस मामले में भाग्यशाली हैं। क्रिकेट के बाद उनके पास एक विकल्प मौजूद होगा। गौरतलब है कि ख्वाजा क्वालिफाइड पायलट हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में टि्वटर हैंडिल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक प्लेन को उड़ा रहे हैं।

यह सबसे ज्यादा यात्रियों को ले जाने वाला पैसेंजर प्लेन है। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज पूरी दक्षता के साथ कॉकपिट में बैठे हैं। वह केवल प्लेन की लैंडिंग में ही परेशान होते हैं और रफ लैंडिंग करते हैं।

फ्लाइंग एयरबस ए 380 उड़ाते हुए उस्मान जहाज उड़ाने के अपने प्रेम के बारे में कहते हैं, ‘मैंने बचपन में बहुत यात्रा की है। मेरे पिता ने 5-6 साल दुबई में काम किया है। इसलिए मुझे उनसे मिलने के लिए वहां जाना पड़ता था। मैं वहां से वापस आकर क्रिकेट खेलता था। जब मैं 11-12 साल का हुआ तब मैंने जहाज उड़ाने के बारे में सोचा। मुझे यूनिवर्सिटी आफ न्यू साउथ वेल्स-स्कूल आफ एविएशन मिला, जिसने मुझे डिग्री और लायसंस दोनों की सुविधा दी। इससे मेरी मां को बहुत खुशी हुई।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है जहाज उड़ाने ने मेरी क्रिकेट सीखने की क्षमताओं में भी इजाफा किया। सबसे बड़ा फायदा ये हुआ कि मैं अनुशासित रहा और लगातार सीखता रहा। मुझे लगता है एक क्रिकेटर होने और बल्लेबाज होने और पायलट होने में बहुत-सी समानताएं हैं।’

उस्मान भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की ऑस्ट्रेलिया में खेली गई सीरीज में टीम का हिस्सा थे। लेकिन बाएं हाथ का यह बल्लेबाज पूरी तरह असफल रहा। 8 पारियों में उन्होंने केवल 198 रन बनाए। तीन वनडे मैचों में उन्होंने 114 रन बनाए। उनका औसत 38 का रहा। भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में वह ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल हैं। दोनों देशों के बीच पहला मैच 24 फरवरी को विशाखापत्नम में खेला जाना है।