‘भाईजान’ ने फैंस को दिया तोहफा, जारी किया ट्यूबलाइट का पहला पोस्टर
बॉलीवुड अभिनेता सलमान की फिल्मों का इंतजार सभी को रहता है. फिलहाल उनके फैन सलमान की नई फिल्म ट्यूबलाइट का बेसब्री से इंजतार कर रहे हैं. ऐसे में सलमान भाई ने अपने फैंस को ट्यूबलाइट से जुड़ा पहला तोहफा दिया है.
दरअसल, सलमान खान ने इस फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया है. जिसके बाद इस फिल्म के प्रमोशन की आधिकारिक शुरुआत हो गई है. इस पोस्टर को सोशल मीडिया पर रिलीज करते हुए सलमान ने लिखा है कि क्या तुम्हें यकीन है और फिर इसके पोस्टर पर ईद के रिलीज का वक्त दे दिया है.
सलमान को इस पोस्टर में कोट और टोपी पहने देखा जा सकता है. सलमान ने ट्यूबलाइट में चीनी एक्टर्स के साथ भी काम किया है और वो एक चीनी बच्चे को लेकर जैकी चैन से भी मिले थे.
सलमान की फिल्में पिछले कुछ सालों से ईद पर रिलीज हो रही हैं और एक के बाद एक कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर इस फिल्म का टीजर भी रिलीज हो चुका है.
फिल्म के मेकर्स चाहते थे कि फिल्म का पहली टीजर ही धमाल कर जाए. लिहाजा, उन्होंने बहुत पहले से ही इसको लेकर प्लानिंग शुरु कर दी थी. सलमान खान का बच्चों के प्रति जो लगाव है, उसे देखते हुए टीम ने बच्चों को भी फिल्म का हिस्सा बना लिया. फिल्म के टीजर के लिए एक स्पेशल गाना रिकॉर्ड किया जा रहा है, जो बच्चों ने गाया है.
लेकिन ये कोई सीखे-सिखाए सिंगर नहीं है, बल्कि सलमान खान की सोसाइटी गैलेक्सी अपार्ट्मेंट से ही 6 से 11 वर्ष की उम्र के बच्चे हैं. कबीर खान ने खुद बताया कि मैं और सलमान बच्चों से कोरस चाहते थे और बच्चों ने वह बखूबी गाया है. सलमान ने खुद बच्चों को पूरी बात समझायी थी. हम यह टीजर प्रोमो में जोड़ने वाले हैं.
ट्यूबलाइट के निर्देशक सलमान के फेवरेट डायरेक्टर कबीर खान हैं. हालांकि, कबीर और सलमान के बीच इस फिल्म में कुछ क्रिएटिव डिफरेंसेज की बातें भी मीडिया में खूब छपी थीं, लेकिन कबीर ने इस तरह की किसी भी नारजगी से इनकार किया था.
इस फिल्म में सलमान स्लो लर्नर बने हैं. लिहाजा, उनका अंदाज भी काफी अलग होगा. कबीर खान ने कहा है कि सलमान को इस तरह फैंस ने आज तक कभी नहीं देखा है. कबीर खान की फिल्मों में लोकेशन काफी खूबसूरत होते हैं. उम्मीद है ट्यूबलाइट में भी हमें किसी नए लोकेशन की सैर कराएंगे.
यूं तो इस एक्ट्रेस का लुक काफी छिपा कर रखा गया है. लेकिन उम्मीद है कि ट्रेलर में हमें चीनी एक्ट्रेस झू झू की झलक दिखेगी. अब सलमान खान हैं, तो कहानी चाहे जितनी भी इमोशनल हो. एक्शन सीन्स होना तो बनता है. उम्मीद है ट्रेलर में सलमान कुछ दमदार एक्शन करते दिखाई देंगे.
फिल्म की कहानी के बारे में कुछ बातें पहले ही बताई जा चुकी है. लिहाजा, कोई शक नहीं कि कबीर खान ट्रेलर में कुछ ऐसा टि्वस्ट डालेंगे कि दर्शक फिल्म के लिए और भी बेसब्र हो जाएं.