Sensex में 124 अंकों की बढ़त, बैंकिंग सेक्टर के शेयर चढ़े

बैंकिंग शेयरों में उछाल के चलते शुरुआती कारोबार में बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों में बढ़त देखी गई। कल सरकार के 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 48,239 करोड़ रुपये की पूंजी डालने की घोषणा करने के बाद बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में आज तेजी नजर आई। आज शेयर बाजार हरे निशान पर खुले।
बीएसई का 30 कंपनियों का शेयर सूचकांक सेंसेक्स 11:40 बजे 124.27 अंक चढ़कर 35,880 पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह 50 कंपनियों का सूचकांक एनएसई निफ्टी 42 अंक बढ़कर 10,777 के स्तर पर चल रहा है। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 403.65 अंक चढ़कर 35,756.26 अंक पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई निफ्टी 131.10 अंक की बढ़त के साथ 10,735.45 अंक पर बंद हुआ था।
बुधवार को वित्त मंत्रालय के 12 सरकारी बैंकों में 48,239 करोड़ रुपये की पूंजी डालने की घोषणा से उनके शेयरों में उछाल देखा गया, जिसके चलते शेयर बाजार में बढ़त का रुख रहा। इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली का भी शेयर बाजारों पर असर दिखा।
आरंभिक आंकड़ों के अनुसार बुधवार को घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 113.27 करोड़ रुपये और विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 713.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे चढ़कर 71.02 पर पर चल रहा है।