अब फिल्मी दुनिया में होगी बराक ओबामा की एंट्री, पत्नी के साथ मिलकर करेंगे ये काम

राजनीति में दमदार भूमिका निभाने वाले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा अब फिल्मी दुनिया में एंट्री करने जा रहे हैं। जी हां, ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स के साथ कई सालों के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है और अब वो दोनो साथ मिलकर फिल्में और टीवी शो प्रोड्यूस करेंगे।

नेटफ्लिक्स ने किया ट्वीट…
नेटफ्लिक्स ने इस बात की जानकारी खुद दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- बराक और मिशेल जो फिल्में और सीरीज प्रोडयूस करेंगे उनमें स्क्रिप्टेड, अनस्क्रिप्टेड, डॉक्यूमेंट्री और फीचर सीरीज शामिल होंगी। फिलहाल प्रोग्राम से जुड़ी बाकी किसी जानकारी के बारे में अभी नहीं बताया गया है।

नई जर्नी को लेकर एक्साइटेड हैं ओबामा…
ओबामा ने नेटफ्लिक्स के साथ अपने करार को लेकर कहा कि मैं और मिशेल इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं। हम लोगों को उनकी कहानियां पूरी दुनिया के सामने दिखाने में मदद करना चाहते हैं। मिशेल ओबामा ने कहा कि बराक और मुझे हमेशा से स्टोरीटेलिंग की ताकत पर भरोसा रहा है। बराक और मिशेल ने नेटफ्लिक्स पर अपने टीवी शो और फिल्में प्रोड्यूस करने के लिए Higher Ground Productions बनाया है।

बता दें कि नेटफ्लिक्स दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कंपनी में से एक है। दुनिया भर में इसके 120 मिलियन से ज्यादा सब्स्क्राइबर हैं।