बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की

नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की । इस साल जनवरी में व्हाइट हाऊस छोड़ने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात है ।
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से एक बार फिर मुलाकात प्रसन्नता की बात है । उनके नेतृत्व में ओबामा फाउंडेशन के तहत शुरू की गई नयी पहल के बारे में जानकारी मिली और भारत अमेरिकी सामरिक गठजोड़ को और मजबूत बनाने पर उनकी सोच से अवगत हुआ ।’’ उल्लेखनीय है कि ओबामा कल दिल्ली आए हैं और उन्होंने कल यहां एक मीडिया संगठन की ओर से आयोजित शिखर सम्मेलन को संबोधित किया ।
It was a pleasure to meet, once again, former President BarackObama, and learn about the new initiatives being taken forward under his leadership at the ObamaFoundation and his perspectives on further strengthening India-US strategic partnership. pic.twitter.com/w5hNsA0W4H
— NarendraModi PM (@Narendermodi_PM) December 1, 2017
ओबामा पहले अमेरिकी राष्ट्रपति थे जो भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बने । अपने कार्यकाल के दौरान भारत की दो बार यात्रा करने वाले ओबामा पहले अमेरिकी राष्ट्रपति थे ।