यहां स्कूल में अचानक बेहोश हो रहे बच्चे, अब तक 11 भर्ती

परपोड़ी (बेमेतरा)। कन्या प्राथमिक शाला में शनिवार से अचानक बच्चे बेहोश होकर गिरने लगे हैं। यह सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। खास बात यह है कि बच्चों को मंगलवार को दूसरी जगह बिठाया गया इसके बाद भी तीन बच्चे कक्षा में बेहोश होकर गिर गए। इन्हें मिलाकर अब तक 13 बच्चे बेहोश हो गए हैं।
इस घटना की जानकारी होने पर जिला जज, एसपी, डीईओ सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्कूल पहुंचकर जायजा लिया। पंचायत अध्यक्ष को इसकी जानकारी मिलने पर वे भी मौके पर पहुंचकर जांच की। इस दौरान करीब नौ बच्चे बेहोश हो गए थे।
इन बच्चों को परपोड़ी के स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाया गया जहां इनका इलाज के बाद छुट्टी कर दी गई। इस घटना में परपोड़ी स्वास्थ्य केन्द्र के एएमओ गोदावरी साहू ने बताया कि कुछ बच्चों को बुखार था। वहीं कुछ बच्चों की जांच के दौरान बीपी लो मिला।
इन सभी बच्चों की मलेरिया, एचबी टेस्ट भी कराया गया है। इसकी रिपोर्ट बुधवार तक आ जाएगी। इस घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई थी।
ये बच्चे हुए बेहोश
टिकेश्वरी साहू, खुशबू, धनेश्वरी, सरिता, अन्नू, आमिनी, रोशनी, दामिनी, दिप्ती, कविता हिमानी पद्मिनी, योगिता शामिल है।