नया सवेरा योजना के तहत लाभान्वित हुए हितग्राही

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम कौडिया में आयोजित शिविर में नया सवेरा योजना के तहत 4 हितग्राहियों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राशि प्रदान की गई जिसमें गायत्री पिता गोवर्धन सलैया 13, मोहन पिता बुद्धू कोल निवासी पूछी, सरोज पिता सोमचंद्र निवासी कौडि:या 22, बिंदु पिता भरत कुमार सोनी निवासी कौडि:या 22 शामिल हैं जिन्हें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।