यहां 30 लाख से ज्यादा नौकरी के मौके, ये है करियर का अच्छा विकल्प: IBM

पढ़ाई पूरी करने के बाद अगर आप कोई ऐसा करियर खोज रहे हैं, जहां जल्दी से नौकरी मिल जाए तो आईबीएम इंड‍िया के पास आपके लिए एक सुझाव है. विश्व की बड़ी आईटी कंपनियों में से एक आईबीएम इंडिया का कहना है कि देश में साइबर सुरक्षा पर काम करने वाले पेशेवरों की बहुत कमी है. कंपनी के एक अध‍िकारी ने युवाओं से इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने की अपील की है.

आईबीएम इंडिया के इंटेग्रेटेड सि‍क्योरिटी लीडर कार्तिक शाहनी ने कहा कि देश में लगभग 30 लाख साइबर सुरक्षा पेशेवरों की आवश्यकता है. इसके उलट मौजूदा समय में केवल 1 लाख से भी कम साइबर सुरक्षा पेशेवर मौजूद हैं. शाहनी ने कहा कि साइबर सुरक्षा पेशेवर आईबीएम इंडिया के प्रॉफ‍िट में बड़ा योगदान देते हैं.

शाहनी ने कहा कि साइबर सुरक्षा का पेशा बहुत फायदेमंद हैं. साइबर सुरक्षा पेशेवर अन्य क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों की तुलना में कंपनी के लिए ज्यादा प्रॉफ‍िट लाते हैं .

शाहनी का बयान ऐसे समय पर आया है, जब आईटी सेक्टर को लेकर तमाम चिंताएं जताई जा रही हैं. दरअसल पिछले काफी समय से विशेषज्ञ इस सेक्टर में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ने को लेकर चिंता जता रहे हैं. उसके साथ ही पेशेवरों की मांग कम होती जा रही है.

आईबीएम अध‍िकारी ने इस पर स्पष्ट उत्तर नहीं दिया कि साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में विकास से नौकरियां बढ़ेंगी या नहीं, लेकिन उनका यह जरूर कहना था कि अलग-अलग नौकरियों के लिये अलग-अलग स्किल की जरूरत है. उसके लिए स्कूल और ग्रेजुएशन के स्तर पर पाठ्यक्रम में कई बदलाव लाने की आवश्यकता है.