मां शारदा धाम में भजनों की प्रस्तुति, अभिलाषा वर्मा के देवी गीतों ने बांधा समां

अभिलाषा वर्मा

अभिलाषा वर्मा

जालौन। नवरात्रि के अवसर पर उप्र संस्कृति विभाग व मंदिर ट्रस्ट द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत मां शारदा धाम बैरागढ़ में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दूरदर्शन /आकाशवाणी की सुप्रसिद्ध बुंदेली लोक गायिका अभिलाषा वर्मा, ललितपुर की टीम द्वारा देवी जागरण में सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई। भजनों की शुरुआत मां शारदा की वंदना से हुई । इसके बाद लगातार भजनों का सिलसिला जारी रहा। गौरतलब है कि बुंदेलखंड की लोक संस्कृति को बढ़ावा देने और सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाने जरूरी हैं।

कार्यक्रम में संस्कृति विभाग से व मां शारदा ट्रस्ट विभाग से शारदा शरण सिंह, राज सिंह, अवधेश अवस्थी, राजेश, सुरेन्द्र झा, मनोज, योगेश जाटव जी, राजकुमार सिंह, दिव्यांश वैदिक सिंह, महेश सोनी ,अभिषेक कुमार, रवि सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें।