भारती सिंह इस मामले को लेकर पहुंचीं हाईकोर्ट, रवीना-फराह भी इसी केस में हैं फंसीं

नई दिल्ली : फराह खान (Farah Khan), रवीना टंडन (Raveena Tandon) के बाद अब कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) ने कोर्ट की ओर रुख किया है. PTI में छपी खबर के मुताबिक- भारती ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में अपने खिलाफ दर्ज मामले को खत्म करन की मांग की है. इन तीनों हस्तियों पर एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए मामला दर्ज किया गया था. तीनों ने इस मामले पर माफी मांगते हुए कहा था कि उनका इरादा किसी की भी धार्मिक भावनाएं आहत करने का नहीं था. याचिका में भारती ने FIR खत्म करने और पंजाब पुलिस की जांच पर रोक लगाने की मांग की है. पिछले हफ्ते रवीना टंडन और फराह को हाईकोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए पुलिस को दोनों के खिलाफ कोई बलपूर्वक कार्रवाई न करने का आदेश दिया. रवीना और फराह की याचिकाओं पर हाईकोर्ट ने पंजब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

क्या है मामला
एक टीवी शो में टिप्पणी को लेकर अमृतसर के अजनाला पुलिस थाने में फराह खान, रवीना टंडन और भारती सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई थी. पंजाब के अजनाला शहर के निवासी व क्रिश्चियन फ्रंट के अध्यक्ष सोनू जफर की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सितारों द्वारा शब्द ‘हालेलुया’ के उच्चारण की कोशिश के दौरान इसका मजाक बनाने से ईसाई समुदाय की भावना आहत हुई है. ‘हालेलुया’ एक हिब्रू शब्द है, जिसका प्रयोग ईश्वर के लिए किया जाता है.

रवीना ने मांगी थी माफी
मामले को लेकर रवीना ने ट्वीट किया था कि मैंने ऐसा एक भी शब्द नहीं कहा है, जो किसी भी धर्म का अपमान करता हो. हम तीनों (फराह खान, भारती सिंह और मैं) ने कभी किसी को नाराज करने के इरादे से ऐसा नहीं किया, लेकिन अगर हमने ऐसा किया, और इससे अगर लोग आहत हुए, तो उनसे मैं तहे दिल से माफी मांगती हूं. रवीना ने संबंधित वीडियो भी शेयर किया था और बताया था कि उनका इरादा किसी को दुख पहुंचाने का नहीं था.

इस मामले पर फराह खान ने भी ट्वीट किया है. फराह ने ट्वीट में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी है. उन्होंने लिखा है कि मैं इस बात से दुखी हूं कि हमारे एपिसोड में अनजाने में लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची. मैं हर धर्म की इज्जत करती हूं और मेरा कभी भी किसी को दुख पहुंचाने का इरादा नहीं था. मेरी पूरी टीम यानी रवीना टंडन, भारती सिंह और मैं खुद इस बात को लेकर दुखी हैं और माफी मांगते हैं.