Bigg Boss 11: 31 October: आकाश और पुनीश की दोस्‍ती में आने लगी दरार, शिल्‍पा-विकास भिड़े

‘बिग बॉस 11’ में कब किसकी दोस्‍ती में दरार आ जाये और कब कौन किसके पक्ष में आ जाये, कहा नहीं जा सकता. ऐसा ही कुछ मंगलवार के एपिसोड में देखने को मिला. दरअसल घरवालों को इस हफ्ते का लग्‍जरी बजट पाने के लिए ‘द कुशन फैक्‍ट्री’ नामक टास्‍क दिया. घरवाले दो टीम में बंट गये और जिसमें से एक टीम का संचालक शिल्‍पा शिंदे को बनाया गया तो दूसरी टीम की कमान विकास गुप्‍ता की हाथों में दी गई.

इस टास्‍क के अनुसार घरवालों को बिग बॉस के ऑर्डर के मुताबिक कुशन बनाने थे. टास्‍क के नियम के अनुसार घरवाले अपनी टीम बदल सकते हैं. संचालक को अपने टीम के मेंबर्स को कार्य के लिए पैसे भी देने होंगे. लेकिन टास्‍क में ट्विस्‍ट लाते हुए हीना खान ने शिल्‍पा शिंदे को विकास की तिजोरी से पैसे चुराने की सलाह दी. शिल्‍पा ने मौका देखकर पैसे चुरा लिये.

ऐसे में विकास के पास अपना ऑर्डर करवाने के लिए पैसे नहीं बचे. वहीं शिल्‍पा की टीम भी सही समय पर बिग बॉस द्वारा दिये गये 75 कुशन का टास्‍क पूरा नहीं कर पाई. टास्‍क के दौरान कई बार विकास और शिल्‍पा एकदूसरे से भिड़ते नजर आये.

दूसरे ऑर्डर में बिग बॉस ने दोनों टीमों को 50 कुशन बनाने का काम दिया. काम शुरू होने से पहले ही विकास ने सारा माल अपने कब्जे में ले लिया. वहीं माल देने के लिए शिल्पा से 50 हजार रुपये की मांग करने लगे. लेकिन शिल्पा ने इतने रुपये देने से मना कर दिया. आज भी घर में ऐसा कुछ हंगामा देखने को मिलेगा.

वहीं रात के अंधेरे में बंदिगी, पुनीश से कहती नजर आईं कि आकाश ददलानी उनका इस्‍तेमाल कर रहा है. वो सिर्फ अपना फायदा देख रहा है और वो उसके साथ खड़ा नहीं रहेगा. वहीं पुनीश ने भी बंदिगी की बातें सुनने के बाद फैसला ले लिया कि वो आकाश से दोस्‍ती तोड़ देंगे. वहीं आकाश ने भी पुनीश को अकेले में कहा कि वो बंदिगी को पसंद नहीं करते. दरअसल, शुरुआत से ही आकाश और पुनीश की गहरी दोस्‍ती देखने को मिली थी और कई मौकों पर दोनों एकदूसरे का साथ देते दिखे थे.