Bigg Boss 11: अर्शी खान ने हिना खान को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- उसे नॉमिनेशन से बचाया गया

नई दिल्ली: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 11 में 12 हफ्ते बीत जाने के बाद भी हंगामों का दौर जारी है. पिछले हफ्ते घर से बाहर हुईं अर्शी खान हर रोज नए खुलासे कर रही हैं.

हिना खान को मतलबी कंटेस्टेंट बताने वाली अर्शी खान ने अब एक और बड़ा खुलासा किया है. अर्शी खान ने आरोप लगाया है कि बिग बॉस और शो के मेकर्स हिना खान को सपोर्ट करते हैं. अर्शी खान का कहना है, ”पिछले हफ्ते जब हिना को छोड़कर बाकी सभी घरवालों को नॉमिनेट किया गया था तब बहुत गलता हुआ था. हिना खान ने भी नॉमिनेशन प्रक्रिया के बारे में बात करते हुए कहा था कि वह पुनीश शर्मा और आकाश ददलानी को नॉमिनेट करेगी.”

बता दें कि पिछले हफ्ते सभी कंटेस्टेंट ने नॉमिनेशन प्रक्रिया के शुरू होने से पहले ही उसके बारे में बात की थी. बिग बॉस ने घरवालों को सजा देते हुए कहा था कि ”नॉमिनेशन प्रक्रिया के बारे में बात करना नियमों के खिलाफ है.” इसलिए सजा के तौर पर हिना खान के अलावा सभी कंटेस्टेंट को घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट कर दिया गया.

हैरान करने वाले एविक्शन में अर्शी खान घर से बाहर हो गईं. घर से बाहर आते ही दिए इंटरव्यू में अर्शी खान ने हिना खान को सबसे मतलबी कंटेस्टेंट बताया था. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि विकास गुप्ता इस सीजन के विजेता बन सकते हैं.