बिपाशा बसु हॉस्पिटल में हुई एडमिट, शेयर की अपनी ये

बिपाशा बसु मुंबई के एक हॉस्पिटल में एडमिट हैं। बिपाशा के हॉस्पिटल में एडमिट होने के बाद कई खबरें आने लगी थीं, लेकिन अब बिपाशा ने अपनी क्यूट फोटो शेयर कर बता दिया है कि वो ठीक हैं और कोई चिंता की बात नहीं है। दरअसल, बिपाशा ने अपनी एक फनी फोटो शेयर की है और फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘जब छोटी बहन हॉस्पिटल की ड्यूटी पर हो तो ऐसा ही होता है।’

इससे पहले बिपाशा ने अपनी तबीयत को लेकर भी ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, ‘मेरे सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद जो मेरी इतनी केयर करते हैं और मुझे सिर्फ बैक्टीरियल इंफेक्शन हुआ है। मैं जल्दी ठीक हो जाऊंगी।’

बता दें कि 30 अप्रैल को बिपाशा और करण की दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी थी। इस दौरान दोनों ने खूब मस्ती की थी और कई तस्वीरें भी शेयर की थी।

बिपाशा की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करें तो वो काफी सालों से फिल्मों से दूर हैं। अभी कुछ दिनों पहले ये खबर आई थी कि उन्होंने पति करण के साथ कोई फिल्म साइन की है।