बजाओ ढोल-खोलो पोल रैली: पंजाब में कांग्रेस के खिलाफ BJP ने बजाया ढोल

पंजाब में कांग्रेस सरकार के एक साल पर रविवार को जालंधर के गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू में बीजेपी ने ‘बजाओ ढोल-खोलो पोल’ रैली का आयोजन किया. इस मौके पर पंजाब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विजय सांपला और वरिष्ठ नेता अविनाश राय खन्ना, संगठन मंत्री दिनेश शर्मा सहित प्रदेश के सभी बीजेपी नेता और कार्यकर्ता पहुंचे. इस रैली में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और जलालाबाद से विधायक सुखबीर सिंह बादल भी शामिल हुए.
पंजाब में कांग्रेस के एक साल
एक तरफ जहां पंजाब में कांग्रेस सरकार का कहना है कि सरकार लोगों से किए वादे पूरे कर रही है. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष अपनी भूमिका निभाने में लगी हुई है. इसी के चलते रविवार को जालंधर में भाजपा द्वारा ‘बजाओ ढोल, खोलो पोल’ नाम से रैली की गई.
इस रैली पर पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट कर कहा कि पंजाबियों की तकलीफों से बेखबर और सो रही कांग्रेस सरकार को जगाने के लिए हमें ढोल बजाना ही था. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विजय सांपला ने रैली में शामिल हुए सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया कि पंजाब की जनता कांग्रेस की सरकार से बहुत दुखी है, इसी कारण ‘बजाओ ढोल-खोलो पोल’ रैली कराई गई.
बीजेपी नेताओं के मुताबिक पंजाब में कांग्रेस सरकार को एक साल हो चुका है, पर सरकार ने सिवाय लोगों को गुमराह करने के और कुछ नहीं किया. उनके अनुसार कांग्रेस ने चुनाव से पहले पंजाब के लोगों को जितने भी वादे किए थे, उनमें से एक भी पूरा नहीं किया.