Jharkhand Assembly Elections 2019: अमित शाह बोले- बीजेपी ने जाति नहीं गरीब को देखा

चतरा. झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections 2019) के पहले चरण के लिए आज प्रचार का शोर थम गया. प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने चतरा में पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं हेमंत बाबू से पूछना चाहता हूं कि जब झारखंड के युवा राज्य के लिए जान दे रहे थे, तो कांग्रेस क्या कर रही थी. सैकड़ों युवाओं की जान गई, लेकिन अलग झारखंड नहीं बना. यह अटल जी की सरकार में बना. अटल जी ने झारखंड को बनाया, मोदी और रघुवर सरकार ने इसे संवारा है.’

बीजेपी अध्यक्ष ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपका वोट यह तय करेगा कि झारखंड प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा या भ्रष्टाचार के रास्‍ते पर. उन्‍होंने कहा, ‘सूबे में कांग्रेस-जेएमएम की सरकार जब-जब बनी, करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ, लेकिन रघुवर सरकार बेदाग होकर झारखंड का विकास किया है. बीजेपी सरकार ने नक्सलवाद को जमीन के अंदर 20 फुट नीचे दफन करने का काम किया. 70 साल में कांग्रेस ने ओबीसी को संवैधानिक सम्मान नहीं दिया, लेकिन मोदी सरकार ने पांच साल में यह काम कर दिया. झारखंड में दोबारा बीजेपी सरकार बनी, तो कमिटी बनाकर ओबीसी को ज्यादा से ज्यादा आरक्षण देने का काम किया जाएगा.’

कांग्रेस-जेएमएम पर लगाया भ्रष्‍टाचार का आरोप
चतरा के विकास को गिनाते हुए अमित शाह ने कहा कि चतरा के लिए कांग्रेस-जेएमएम ने क्या किया? उन्हें इसका हिसाब देना चाहिए. बीजेपी अपना हिसाब दे रही है. चतरा में स्टील प्लांट बनना है, जिसमें युवाओं को रोजगार मिलेगा. अगली बार वोट मांगने आऊंगा, तो यह प्लांट बनकर तैयार रहेगा. राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी शौचालय पर सवाल उठाते हैं, लेकिन उन्होंने गरीबी देखी कहां हैं. चाय बेचने वाले पीएम ने इस दर्द को समझा और गरीब माता-बहनों को उनका सम्मान दिया.

‘BJP ने सिर्फ गरीब को देखा’
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ‘कांग्रेस-जेएमएम वाले जाति के आधार पर वोट मांगने का काम करेंगे, लेकिन बीजेपी ने कोई जाति नहीं सिर्फ गरीब को देखा और गरीबों के लिए काम किया है. 10 साल की मनमोहन सिंह की सरकार में आतंकवादी देश में हमला करते रहते थे, लेकिन मोदी सरकार ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारा. अनुच्‍छेद 370 और 35-ए को वोट बैंक के रूप में कांग्रेस वालों ने इस्तेमाल किया, लेकिन मोदी सरकार ने इसे उखाड़ कर फेंक दिया. इन दोनों धाराओं को हटाकर मोदी सरकार ने आतंकियों को जड़ से उखाड़ने की शुरुआत की है.’

बीजेपी अध्‍यक्ष ने एक बार फिर से राम मंदिर का मुद्दा उठाया है. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर केस को अटका कर रखा था. अब केस भी चला और आसमान छूता मंदिर बनने का रास्ता भी साफ हुआ है. कांग्रेस जात-पात की राजनीति करती है, जबकि मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास की सियासत करती है. बीजेपी अध्यक्ष ने लोगों से पूर्ण बहुमत की रघुवर सरकार बनाने की अपील की और कहा कि अगले पांच साल में झारखंड को देश का नंबर राज्य बनाना है.