102 नॉट आउट की शूटिंग खत्म, अकबर-एंथोनी दिसंबर 1 को आ रहे हैं साथ

मुंबई। बॉलीवुड के दो लीजेंड अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर स्टारर फिल्म 102 नॉट आउट को लेकर अच्छी ख़बर है। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है और अब इंतजार फिल्म रिलीज़ का है।

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर एक बार फिर अपने फैंस के सामने साथ आ रहे हैं। दरअसल, फिल्म 102 नॉट आउट की शूटिंग पूरी हो गई है जिसमें इन दोनों की अहम भूमिका है। खास बात यह है कि, यह दोनों दिग्गज अभिनेता करीब 26 साल बाद एक साथ बिग स्क्रीन पर दिखाई देंगे। सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले अमिताभ ने हाल ही में ट्विट कर शूटिंग खत्म होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा है कि 102 नॉट आउट की शूटिंग से वापस आया हूं। यह खत्म हुआ और अब अगले काम के लिए तैयारी शुरू। 1 दिसंबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

ऋषि कपूर ने भी हाल ही में ट्विटर फिल्म से जुड़ी अपने लुक को लेकर फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि एक और डिफिकल्ट फिल्म कर रहा हूं अमेज़िंग बिग बी के साथ। इसके साथ ऋषि ने अमिताभ के साथ वाली फिल्मों के फोटोज़ का कोलाज भी शेयर किया था। बता दें कि, अमिताभ और ऋषि कपूर फिल्म अजूबा, नसीब, कुली, कभी कभी और अमर अकबर एंथोनी में साथ नज़र आ चुके हैं। अमर अकबर एंथोनी में अमिताभ ने एंथोनी और ऋषि ने अकबर की भूमिका निभाई थी।

102 नॉट आउट का निर्देशन उमेश शुक्ला कर रहे हैं। इस फिल्म में अमिताभ और ऋषि कपूर को बाप-बेटे की भूमिका में दिखाया गया है। जहां अमिताभ बच्चन 102 वर्षीय बुजुर्ग की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं ऋषि कपूर उनके 75 वर्षीय बेटे की भूमिका में नज़र आएंगे। आपको बता दें कि, इन एक्टर्स को बूढ़ा दिखाने के लिए प्रोस्थेटिक्स का इस्तेमाल किया गया है।