पुलिस में भर्ती हो गए अर्जुन कपूर!

अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ का फर्स्ट लुक शेयर कर दिया गया है. इसमें अर्जुन कपूर पुलिस की वर्दी पहने नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को अर्जुन ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि यह उनकी दसवीं फिल्म है.
इस फिल्म में वह परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आने वाले हैं. एक वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक अर्जुन ने कहा, पुलिसवालों का रोल निभाना हिंदी फिल्मों में बेहद कूल माना जाता है. लेकिन दिबाकर बनर्जी की फिल्म में पुलिसवाले असली होते हैं. इसके अलावा उन्हें एक व्यक्ति के तौर पर भी पेश किया जाता है.
अर्जुन ने बताया कि उनके लुक पर काफी काम किया गया है. उन्होंने कहा, मेरी मूछों, मेरे बाल से लेकर मेरे चेहरे के निशान तक हर चीज पर ध्यान दिया गया है.
बता दें कि परिणीति के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाले अर्जुन कपूर को इस फिल्म में उनके साथ दोबारा काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.