सारेगामापा लिटिल चैम्प्स 2017 के मंच पर इस बार दो चैंपियन बने विनर

जी टीवी का पॉपुलर शो ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ फाइनली खत्म हो गया है. इस शो के विनर के बारे में सोच रहे हैं तो बता दें कि इस बार एक नहीं बल्कि दो लोनों ने ये शो जीता है.

शो जीतने वाले ये दो बच्चे श्रेयण भट्टाचार्य और अंजलि गायकवाड़ हैं. दोनों बच्चों ने साथ मिलकर विनर की ट्रॉफी संभाली. महाराष्ट्र के अहमद नगर की अंजलि और पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर के श्रेयण को को जनता का बराबर प्यार मिला. उनके वोट बराबर थे साथ ही इनाम की रकम भी. दोनों विनर्स को पांच लाख रुपए दिए गए.

इस रियलिटी शो के फिनाले में टॉप 6 बच्चे पहुंचे थे. इनमें सोनाक्षी, द्रोण, वैष्णव, अंजलि और श्रेयण शामिल थे. बता दें कि ये शो बच्चों के साथ-साथ सभी के लिए खास था क्योंकि इसका फिनाले मुंबई में नहीं बल्कि जयपुर में हुआ था.

यहां कंटेस्टेंट्स के अलावा जजेस ने भी परफॉर्म किया. इनके अलावा पापोन और शान की परफॉर्मेंस ने इस शानदार फिनाले में चार चांद लगा दिए.