रेस-3 में सलमान खान के साथ नजर आ सकते हैं उनके ‘पक्के दोस्त’

सलमान खान अपनी अगली फिल्म रेस-3 में अनिल कपूर के साथ नजर आ सकते हैं. पर्दे के पीछे एक दूसरे के अच्छे दोस्त सलमान और अनिल पर्दे पर भी बेहतरीन केमिस्ट्री शेयर करते हैं.
दोनों सितारों को हम बीवी नंबर-1(1997), नो एंट्री(2005), सलाम-ए-इश्क(2007) जैसी फिल्मों में साथ देख चुके हैं. अब रेस-3 में अनिल कपूर को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ट्विस्ट और टर्न से भरी रेस सीरीज की पिछले फिल्मों में कॉमिक एलिमेंट अनिल कपूर की वजह से ही आया था. ऐसे में इस फिल्म में भी अनिल का किरदार शामिल हो सकता है.
पहली फिल्म में जहां उनकी असिस्टेंट समीरा रेड्डी थीं. तो वहीं दूसरी फिल्म में अमीषा पटेल ने उनकी असिस्टेंट का रोल किया था. फिलहाल इस फिल्म की कास्ट के नाम पर सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिस और डेजी शाह का नाम फाइनल हुआ है.
इसके अलावा फिलहाल सलमान अपनी फिल्म टाइगर जिंदा है और बिग बॉस को लेकर बिजी हैं. ‘टाइगर जिंदा है’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इसे दर्शकों की तरफ से खूब तारीफें मिल रही हैं.