एक्शन का फुल डोज दे रहा है ‘टाइगर जिंदा है’ का नया पोस्टर

कटरीना कैफ और सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है का नया पोस्टर रिलीज कर दिया है. फुल एक्शन पैक्ड इस ट्रेलर में सलमान और कटरीना हाथों में बंदूकें लिए दिख रहे हैं. पोस्टर से साफ है कि कटरीना ने भी खूब एक्शन सीन किए हैं. तभी पोस्टर में वह इतनी दमदार नजर आ रही हैं.
‘टाइगर जिंदा है’ साल 2012 में आई ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है. फिल्म के डायरेक्शन की बात करें तो जहां पिछली बार कबीर खान ने ये जिम्मेदारी संभाली थी. वहीं इस बार ये काम अली अब्बास जफर ने किया है.
हाल ही में छोटी दिवाली के मौके पर सलमान ने फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया था. इस पोस्टर में केवल सलमान नजर आए थे. टाइगर जिंदा है के अलावा सलमान खान इन दिनों बिग बॉस में बिजी हैं. इस शो को होस्ट कर रहे सलमान वीक एंड के वार वाले खास एपिसोड में घरवालों की क्लास लगाते हैं.
फिल्म और टीवी से अलग सलमान खान की प्रीप्लैनिंग की बात करें तो उन्होंने अभी से साल 2019 की ईद की बुकिंग भी कर ली है. खबर है कि 2019 की ईद पर वह अपनी फिल्म भारत के साथ आ रहे हैं.