ब्रेकिंग:पेड़ से बांधकर युवक युवती को जिंदा जलाया

छतरपुर जिले में पेड मै जंजीर से बंधे मिले युवक युवती के जले हुए शव बरामद हुए हैं।
दोनों को पेड़ से बांधकर जलाने की आशंका बताई जाती है। शवों की पहचान अभी नहीं हुई है, लवकुश नगर थाना क्षेत्र में तालाब के किनारे की घटना है। पुलिस जांच मै जुटी हुई है।
–