Budget 2019: बंपर घोषणाओं से शेयर बाजार में आई बहार, सेंसेक्स चढ़ा

अंतरिम बजट में सरकार ने सीधे तौर पर उद्योगों को कोई राहत तो नहीं दी, लेकिन किसानों, मध्यम वर्ग और कारोबारियों को मिली बड़ी राहत से शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल आया। शुक्रवार को सुबह 9.15 बजे जब बाजार खुला तो 50 अंकों की बढ़त के साथ खुला, लेकिन अंतरिम बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री जननिधि सम्मान योजना और व्यापारियों को ब्याज में छूट और अंत में पांच लाख तक की सालाना आय को टैक्स से छूट देने की घोषणा के बाद बाजार में 500 अंकों का उछाल आया।

टैक्स छूट दोगुनी करने की घोषणा के वक्त करीब 12.40 बजे बाजार बढ़त के साथ 427 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स 36,684 अंक पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयरों का सेंसेक्स बजट समाप्ति के दौरान दोपहर में 506.21 अंक यानी 1.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,762.90 अंक तक पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 143.30 अंक यानी 1.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,974.25 अंक तक चला गया।

गौरतलब है कि सरकार ने मई 2014 से लेकर अब तक पांच पूर्ण बजट पेश किए, लेकिन इनमें तीन बजट के दौरान बाजार में मायूसी रही और सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट देखी गई। मोदी सरकार ने दस जुलाई को जब वर्ष 2014-15 का बजट पेश किया तो सेंसेक्स 72 अंक नीचे आया। जबकि एक फरवरी 2018 को जब एक फरवरी को बजट पेश किया गया तो सेंसेक्स 58.35 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। मोदी सरकार में इससे पहले बाजार के लिए वर्ष 2015-16 का बजट बेहतरीन रहा। तब 28 फरवरी को पेश हुए बजट के बाद सेंसेक्स 517 अंकों की उछाल पाई।

सेंसेक्स का उतार-चढ़ाव
9.15 बजे: 36381
12.40 बजे : 36684
1.15 बजे : 36768
2.35 बजे: 36284
3.05 बजे : 36418

निफ्टी
9.15 बजे : 10851
12.40 बजे : 10953
1.15 बजे : 10980
2.35 बजे : 10836
3.05 बजे : 10875

मोदी सरकार : बजट में बाजार का मिलाजुला असर
2014 : -72
2015 : 517
2016 : -152
2017: 486
2018 : +58
2019 : 388

रीयल इस्टेट, दूरसंचार कंपनियों में उछाल
आवासीय क्षेत्र में आम आदमी के लिए कैपिटल गेन, टीडीएस जैसी बड़ी घोषणाओं के बाद रीयल इस्टेट सेक्टर के शेयरों में उछाल आया। वित्त मंत्री द्वारा अगले पांच साल में एक लाख डिजिटल गांव बनाने की घोषणा के बाद एयरटेल, वोडाफोन और रिलायंस जियो के शेयरों में उछाल आया। फिल्म निर्माताओं के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के ऐलान से मुक्ता आर्ट्स, इरोज इंटरनेशनल, आईनॉक्स जैसी मनोरंजन कंपनियों के शेयर में तेज बढ़ोतरी हुई। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 19 हजार करोड़ के आवंटन से हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी समेत निर्माण क्षेत्र की परियोजनाओं में एक से दो फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

कृषि से जुड़ी कंपनियों की बल्ले-बल्ले
कृषि क्षेत्र को मदद की घोषणा के बाद कृषि उपकरण या वाहन निर्माता एस्कार्ट्स, एमएंडएम के शेयर दो से पांच फीसदी तक उछले। मारुति सुजुकी, हीरो मोटरकॉर्प, आयशर मोटर्स के स्टॉक मुनाफा देखा गया। बीज कंपनी कावेरी सीड, मोनसैंटो इंडिया के शेयर भी तेज रहे