कॅरियर अवसर मेला 11 एवं 12 फरवरी को

शासकीय स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय, मंदसौर परिसर में जिला कॅरियर अवसर मेला 11 एवं 12 फरवरी को आयोजन किया जाएगा। मेले में सभी विभागों के स्‍टॉल पर विभागीय योजनाओं की जानकारी, पेम्‍पलेटस , साहित्‍य आवेदन पत्र पर्याप्‍त संख्‍या मे उपलब्‍ध कराऐं जाएगे। मेले मे आने वाले युवाओ को पूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।