विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल में कांटे का मुकाबला, देखें Live Update

भोपाल। मध्यप्रदेश इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल शुरू हो गया है। शनिवार को प्रदेशभर की करीब 20 नगरीय निकाय चुनावों की मतगणना सुबह शुरू हो गई है। दोपहर 12 बजे तक चुनाव की स्थिति साफ हो जाएगी।

मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के लिए हुए चुनावों की मतगणना शनिवार को सुबह शुरू हो गई। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए सुरक्षाके कड़े इंतजाम किए हैं।

-सेंधवा से भाजपा की बसंती बाई निर्विरोध चुनी गईं।

-राघोगढ़ नगर परिषद के लिए काउंटिंग जारी, कांग्रेस आगे।

-भरी कुर्सी खाली कुर्सी के चुना में संगीता सुदीप यादव बनी रहेंगी अध्यक्ष।

राघोगढ़ में घमासान

-गुनाः राघोगढ़ वार्ड 4 में पार्षद पद के लिए भाजपा के सांसद प्रतिनिधि गोपाल पटवा 3 वोट से हारे।
-अध्यक्ष पद पर कांग्रेस पांच हजार वोटों से आगे।

-वार्ड 21 से कांग्रेस के पुरुषोत्तम पुरी हारे।

-वार्ड 24 से बीजेपी की नारायणी बाई जीतीं।

-राजगढ़ के खिलचीपुर चुनाव में खाली कुर्सी की हुई जीत।

-भाजपा के दीपक नागर का था कब्जा।

राघोगढ की नगर परिषद में हाल ही में लगे कर्फ्यू के बाद सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। यहां मतदान से पहले पुलिस ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में पूर्व मंत्री शिवनारायण मीणा व कांग्रेस के चार और भाजपा के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। पुलिस ने राघौगढ़ आ रहे भाजपा विधायकों पन्नालाल शाक्य व गोपीलाल जाटव को वापस भी भेज दिया था।

दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
इस चुनाव में दोनों ही दलों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इस चुनाव में जहां कांग्रेस के दिग्गज ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा के प्रभात झा, शिवराज सिंह चौहान भी चुनाव प्रचार में उतर चुके हैं।

कहां कितने उम्मीदवार
निर्वाचन विभाग के अनुसार नगरीय निकायों के साथ ही 7035 पंच, 168 सरपंच, 17 जनपद और 3 जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है। इनमें कुछ चुनाव वर्तमान प्रत्याशियों को पद से हटाने का भी हो रहा है।

प्रशासन के पुख्ता इंतजाम
विधानसभा चुनाव से पहले होने जा रहे नगरीय निकाय चुनाव में किसी प्रकार की भी अप्रिय स्थिति नहीं बने, इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। नगरीय सीमा में आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है।

यहां हुए थे चुनाव
भिंड, राजगढ़, धार, धामनोद, बड़वानी, खंडवा, गुना, देवास, रीवा, सेंधवा, अनूपपुर, मनावर, ओंकारेश्वर समेत 19 क्षेत्रों में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज मतदान चल रहा है।