पटवारी परीक्षा के दस्‍तावेजों के सत्‍यापन हेतु समिति गठित

पटवारी परीक्षा 2017 की आठवीं काउंसलिंग के माध्‍यम से चयनित अभ्‍यर्थियों के सत्‍यापन तथा दस्‍तावेज परीक्षण हेतु कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा द्वारा समिति का गठन किया गया है। इस समिति में श्री इसरार खांन अध्‍यक्ष होगें। श्री ए.एन.मिश्रा,श्री दिलीप बिगोनिया सदस्‍य होगें।