आमजन को दफ्तरों के चक्कर न लगाना पड़े: CM Mohan yadav

–मंत्रियों और अधिकारियों से बोले सीएम,कामों में अनावश्यक विलंब न हो, अफसर लगातार फील्ड में करें दौरे
भोपाल।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने मंत्रियों और अफसरों से कहा है कि सुशासन सरकार की सवोच्च प्राथमिकता है, इसे सही स्वरूप में धरातल पर उतारना विभागों का लक्ष्य हो। विभाग यह सुनिश्चित करें कि लोगों को सरकारी दफ्तरों के अनावश्यक चक्कर न लगाना पड़े। विकास कार्यों में अनावश्यक विलंब न हो, हर स्तर पर त्वरित निर्णय लेकर कार्यों को समय-सीमा में पूरा किया जाए और कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हो। सभी विभागों के प्रमुख सचिवों को लगातार फील्ड के दौरे करने के निर्देश भी उन्होंने दिए।
प्रदेश के मंत्रियों और अफसरों के साथ पिछले छह माह की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि सरकार उपलब्ध संसाधनों के साथ जनहितैषी गतिविधियों को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करें और प्रदेश विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर हो। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का डिजिटली शुभारंभ भी किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने गौशालाओं का मानदेय भी दुगना करने का निर्णय लिया है। प्रदेश में क्षेत्रीय स्तर पर इन्वेस्टर्स समिट आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। एमएसएमई के साथ-साथ कुटीर उद्योग तथा प्रदेश की पहचान स्थापित करने वाली हस्तशिल्प और अन्य औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष गतिविधियां संचालित की जाएंगी।
प्रदेश के सभी 29 संसदीय क्षेत्रों में एक-एक मेडिकल कॉलेज खुलेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में प्रशासनिक दक्षता में वृद्धि के उद्देश्य से जिलों और संभागों की सीमाओं के पुनर्निधारण के लिए आयोग गठित किया गया है। प्रदेश के सभी 29 संसदीय क्षेत्रों में एक-एक मेडिकल कॉलेज आरंभ किया जाएगा।अगले चरण में प्रत्येक जिले में एक-एक मेडिकल कॉलेज आरंभ किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 21 जून को आयोजित होने वाले योग दिवस पर सभी जिला मुख्यालयों में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाए। महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को बस सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में भी प्रयास हो। उन्होंने प्रत्येक जिले में एक एक्सीलेंस कॉलेज आरंभ करने और हर विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर पर कृषि संकाय आरंभ करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए साइंस सिटी, आर्ब्जवेटरी और पुरातात्विक महत्व के स्थानों के भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किए जाएं तथा महाविद्यालयों में वैज्ञानिक संवाद भी हों। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के सभी शासकीय व निजी महाविद्यालय को एक-एक गाँव गोद लें। पंचायतों और नगरीय निकायों का कोई भी पदाधिकारी निरक्षर न रहे, इसके लिए विशेष अभियान आरंभ किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जल संरचनाओं के संरक्षण के लिए चल रहे जल गंगा संवर्धन अभियान को सच्चे अर्थों में जनता का अभियान बनाया जाए। गंगा दशहरा 16 जून को सभी मंत्रीगण अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान में भाग लें। गंगा दशहरा से पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के अंतर्गत उज्जैन से भी हवाई यात्रा की शुरूआत होगी।