कांग्रेस ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी, प्रदेश भर में सोशल मीडिया प्रभारी बनाए

इंदौर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए मप्र कांग्रेस सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग के लोकसभा सीट के हिसाब से प्रभारी बनाए है। इसमें इंदौर से अनिल मरमट को प्रभारी बनाया गया है।
सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग के अध्यक्ष अभय तिवारी ने बुधवार दोपहर जारी निर्देश में कहा है कि लोकसभा प्रभारी घोषित होने से संभागीय समन्वयक और जिला प्रभारी का पद समाप्त किया गया है। इसी के साथ विधानसभा चुनाव 2018 के लिए गठित फेसबुक, ट्वीटर और व्हाटसअप कोर कमेटी भी भंग कर दी गई है।
इंदौर में मरमट के अलावा उज्जैन में प्रकाश पांडेय, देवास से शााहिद मोदी, मंदसौर में शौकत मंसूरी, रतलाम में इरफान खान, धार में मनीष भार्गव, खरगोन में अरूण यादव, खंडवा में जयप्रकाश वर्मा को लोकसभा प्रभारी बनाया गया है।