इंदौर रेप केस: कांग्रेस का शिव’राज’ पर बड़ा हमला, कहा- रेप स्टेट बन गया है मध्यप्रदेश

भोपाल। इंदौर में चार महीने की बच्ची से रेप के मामले में लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले के सामने आने के बाद विपक्षी कांग्रेस ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए शिवराज सरकार पर निशाना साधा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने इंदौर रेप मामले पर सरकार को घेरते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि शिवराज जी, अब तो स्वीकार कर लीजिए कि मध्यप्रदेश अब रेप स्टेट बन गया है। उन्होंने आगे लिखा है कि आपके पसंद के शहर इंदौर में चार माह की बच्ची भी सुरक्षित नहीं है।
हालांकि इस मामले के सामने आने के बाद सीएम शिवराज सिंह ने भी ट्विटर के माध्यम से संवेदना व्यक्त की थी। उन्होंने अपने निजी ट्विटर एकाउंट से ट्वीट किया था कि इंदौर की घटना ने झकझोर दिया है। उन्होंने लिखा है कि इतनी छोटी बच्ची के साथ इतना घिनौना कृत्य, समाज को अपने अंदर झांकने की जरूरत है।
गौरतलब है कि इंदौर में शुक्रवार को एक चार माह की बच्ची को उसका ही दूर का मामा उठाकर ले गया था। बच्ची की मां से बदला लेने के लिए आरोपी ने उसके साथ रेप करने के बाद उसे बुरी तरह पटक-पटककर मार डाला।